संगीन वारदातों में वांछित आरोपी का मकान जमींदोज

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Oct, 2022 08:20 PM

criminal house demolished by administration

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन एवं नूंह पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। हरियाणा सरकार के अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेशानुसार इसी क्रम में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने संगीन वारदातों में वांछित आरोपी जुबेर का मकान...

तावडू,(ब्यूरो): अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन एवं नूंह पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। हरियाणा सरकार के अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेशानुसार इसी क्रम में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने संगीन वारदातों में वांछित आरोपी जुबेर का मकान जमींदोज कर दिया। करीब एक दर्जन चोरी, नशा तस्करी, पुलिस कर्मचारियों पर जान से मारने की नियत से हमला करने, गौ-तस्करी, डकैती, पत्थर चोरी व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित आरोपी जुबैर पुत्र रहीम ब स निवासी पचगांव थाना सदर तावडू जिला नूंह द्वारा अवैध तरीके के कमाई करके गांव पचगांव में बनाये गये मकान जिसमें एक स्टोर रुम एवं चारदीवारी को ध्वस्त किया गया है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

इसके अतिरिक्त करीब आधा दर्जन चोरी व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित आरोपी मुस्ताक पुत्र वकील मौहम्मद निवासी शिकारपुर द्वारा अवैध तरीके से कमाई करके गांव शिकारपुर में बनाये गये मकान जिसमें 3 कमरे व चारदीवारी को ध्वस्त किया गया है। तोडफ़ोड़ के दौरान जिला प्रशासन नूंह द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट रणबीर सिंह नायब तहसीलदार तावडू के अलावा डीएसपी महिला विरुद्ध अपराध नूंह ममता खरब, प्रबंधक थाना सदर तावडू निरीक्षक अरविन्द, प्रबन्धक थाना शहर तावडू निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जिनकी देखरेख में तोडफ़ोड़ की सारी कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न की गई।

 

डीएसपी महिला विरुद्ध अपराध नूंह ममता खरब ने बताया कि वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल-मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा संगीन अपराधों में आदतन अपराधी एवं नशा तस्करों के खिलाफ नूंह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आज नूंह पुलिस व जिला प्रशासन ने करीब एक दर्जन चोरी, नशा तस्करी, पुलिस कर्मचारियों पर जान से मारने की नियत से हमला करने, गौ-तस्करी, डकैती, पत्थर चोरी व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित आरोपी जुबैर पुत्र रहीम ब स निवासी पचगांव थाना सदर तावडू जिला नूंह द्वारा अवैध तरीके के कमाई करके गांव पचगांव में बनाये गये मकान जिसमें एक स्टोर रुम एवं चारदीवारी को ध्वस्त किया गया है व इसके अतिरिक्त करीब आधा दर्जन चोरी व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित आरोपी मुस्ताक पुत्र वकील मौहम्मद निवासी शिकारपुर  द्वारा अवैध तरीके से कमाई करके गांव शिकारपुर में बनाये गये मकान जिसमें 3 कमरे व चारदीवारी को ध्वस्त किया गया है। जिन्हे कब्जा मुक्त करवाया गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!