Edited By Isha, Updated: 02 Sep, 2021 05:42 PM

किसानों की 5 सितंबर की मुजफ्फरनगर रैली में कांग्रेसी भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे, इसको लेकर आज हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी दी। करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में आज
फतेहाबाद(रमेश): किसानों की 5 सितंबर की मुजफ्फरनगर रैली में कांग्रेसी भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे, इसको लेकर आज हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी दी। करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में आज कांग्रेस के द्वारा लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया गया और धरना दिया गया। कांग्रेजी पूर्व कृषि मंत्री की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय के बाहर धरना स्थल पर पहुंचे और करीब 2 घंटे तक धरना दिया उसके बाद प्रदर्शन करते हुए फतेहाबाद के डीसी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह ने कहा कि 5 सितंबर की मुजफ्फरनगर को किसानों की रैली में कांग्रेस भी बढ़-चढ़कर भाग लेगी इस को लेकर उन्होंने अपने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के द्वारा करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया गया है और सिर फोड़ने का आदेश देने वाले एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी के द्वारा जैसा बर्ताव किया गया और 5 बार लाठीचार्ज किया गया वह कतई सहन नहीं किया जा सकता।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)