Edited By Manisha rana, Updated: 28 Jul, 2025 11:24 AM

हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं में गुटबाजी थमने का नाम नहीं रहे है। कांग्रेस के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं में गुटबाजी थमने का नाम नहीं रहे है। कांग्रेस के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री संपत सिंह के बेटे गौरव के एक ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए पार्टी के ही बड़े नेता को जिम्मेदार ठहराया है।
पूर्व मंत्री संपत सिंह के बेटे गौरव ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में एक नेता हर जलसे में INLD, BSP, JJP, HLP को "वोट काटू" कह कर बुला रहा था। उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता का नाम लिए बिना ही कहा कि जैसे ही चुनाव आए, उस बड़े नेता की वजह से कांग्रेस सरकार सत्ता में नहीं आई। कांग्रेस नेता गौरव ने कहा कि अब वोट काटू, सरकार काटू और सेटिंगबाज कौन ?
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)