हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई 45 मेंबरी स्ट्रेटजी कमेटी, इन चेहरों को दी जगह
Edited By Nitish Jamwal, Updated: 01 Aug, 2024 09:11 PM

हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की ओर से लंबी चौड़ी स्ट्रेटजी कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में 45 बड़े चेहरों को जगह दी गई है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की ओर से लंबी चौड़ी स्ट्रेटजी कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में 45 बड़े चेहरों को जगह दी गई है।

बता दें कि कमेटी का चेयरमैन हरियाणा के पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया को बनाया गया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सदस्य के रूप में जगह मिली है। सबसे अहम बात यह है कि इस कमेटी में कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)