Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 Sep, 2024 08:15 PM
फरीदाबाद NIT विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बीते दिनों वोट के बदले नौकरी देने वाला बयान देकर विवादों में आए गए थे। जिसके बाद विपक्षियों ने खूब बवाल काटा था...
फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद NIT विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बीते दिनों वोट के बदले नौकरी देने वाला बयान देकर विवादों में आए गए थे। जिसके बाद विपक्षियों ने खूब बवाल काटा था। शर्मा के बयान के बाद घिरती कांग्रेस ने भी इनके बयान को निजी बता कर किनारा कर लिया था। अब एक बार फिर नीरज शर्मा ने डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोक कर सुर्खियों में आ गए हैं।
नीरज शर्मा सोमवार को जवाहर कॉलोनी में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि आज की भीड़ देखकर लगता है तुम लोग मंत्रालय लेकर रहोगे, उसके बगैर तुम मानोगे नहीं। यही नहीं उन्होंने कहा कि कैबिनेट मिनिस्ट्री लोगे या डिप्टी सीएम बनोगे। इस पर लोगों ने कहा कि डिप्टी सीएम नहीं सीएम बनाना चाहते हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अभी तो मैं डिप्टी सीएम ही ठीक हूं, क्योंकि उनके पिता तुल्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अभी जिंदा हैं। यानी जब तक भूपेंद्र सिंह जिंदा है तब तक वह डिप्टी सीएम रहना चाहते हैं और उनके मरने के बाद वह सीएम बनने की इच्छा जता रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)