घर में महिला ने ऐसा क्या देखा कि निकल गई चीख, शोर सुनकर इकट्ठे हुए ग्रामीण

Edited By Manisha rana, Updated: 27 May, 2024 01:19 PM

cobra snake seen at home

गुरुग्राम के गांव कालियावास में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महिला चीखते हुए अपने घर से बाहर निकली। महिला का शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए।

गुरुग्राम (पवन कुमार सेठी) : गुरुग्राम के गांव कालियावास में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महिला चीखते हुए अपने घर से बाहर निकली। महिला का शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए। 

दरअसल महिला ने अपने घर पर एक कोबरा सांप देख लिया, जिसे देखते ही महिला की चीख निकल गई और वह शोर मचाती हुई घर से बाहर की तरफ दौड़ आई। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सांप रैक में रखे कपड़ों में घुस रहा है। इसकी सूचना वन्य जीव संरक्षक विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने सांप को रेस्क्यू कर सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी में छोड़ दिया है।

रैक में रखे कपड़ों में था कोबरा सांप 

वन्य जीव संरक्षक अनिल गंडास की मानें तो कालियावास में रहने वाले उनके एक परिचित ने उन्हें सूचना दी थी कि महिला के घर में सांप घुस गया है। जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि महिला ने घर पर कपड़े बेचने और सिलाई का काम किया हुआ है। उसने कई रैक लगाए हुए हैं जिनमें कपड़े रखे हुए हैं। सांप इन्हीं रैक में रखे कपड़ों में प्रवेश कर गया। उन्होंने बताया कि आधे घंटे की मशक्कत के बाद उनकी नजर सांप पर पड़ गई, जिसे बेहद ही सावधानी से रेस्क्यू किया गया। यह स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति का सांप था, जो बेहद ही जहरीला होता है।

रेस्क्यू करने के बाद सांप को सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी में छोड़ा

फिलहाल कोबरा सांप को रेस्क्यू करने के बाद सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी में छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह भारतीय प्रजाति का सबसे जहरीला सांप होता है। इसी सांप के काटने से ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। बेहद ही सावधानी के साथ इन्हें रेस्क्यू करना होता है। यह अचानक ही अटैक कर देते हैं। फिल्हाल इसे सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी में छोड़ दिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!