Edited By Saurabh Pal, Updated: 05 Jun, 2024 09:23 PM
जिले में 28 से 30 साल की एक अंजली नाम की महिला की संधिक्त परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके शव को महिला का पति अपने घर दिल्ली लेकर जाने लगा तभी अचानक पड़ोसियों ने एंबुलेंस सहित उसके पति को जाने से रोक दिया...
फरीदाबाद(अनिल राठी): जिले में 28 से 30 साल की एक अंजली नाम की महिला की संधिक्त परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके शव को महिला का पति अपने घर दिल्ली लेकर जाने लगा तभी अचानक पड़ोसियों ने एंबुलेंस सहित उसके पति को जाने से रोक दिया। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में पता लगाया की महिला की रात में ही किसी कारणवश मौत हो गई है। जिसके शव को अंतिम संस्कार के लिए उसका पति अपने घर दिल्ली लेकर जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतका के परिजनों को सूचित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।
पूरी घटना की जानकारी देते हुए पड़ोसियों ने बताया कि मृतक महिला का नाम अंजली है। जिसकी उम्र 28 से 30 साल है और पिछले 3 महीने से NIT- 5L ब्लॉक में किराए पर रहती थी। मृतक अंजलि के पति का नाम ललित है। पड़ोसी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच में खूब लड़ाई झगड़ा हुआ करता था। देर रात भी दोनों की लड़ाई की आवाज सुनाई दी, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि अंजलि की मौत हो गई है। आज सुबह देखा उसका पति उसे एंबुलेंस में लेकर दिल्ली अपने घर जा रहा था तो सभी को शक हुआ। इसी दौरान जब उसे रोक कर पूछा गया तो उसने बताया कि अंजलि की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाकर अंजलि के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी। मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है, पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत किस कारण हुई है। अभी फिलहाल कुछ कहना पाना मुश्किल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)