ज्वेलरी शोरूम में लूट की कोशिश करने वाले आरोपियों को लेकर बड़ा खुलासा, पड़ोसियों ने रचा था सारा खेल

Edited By Isha, Updated: 16 Nov, 2024 05:53 PM

neighbors looted the jewelry showroom now they will have to go to jail

ज्वेलरी शोरूम में लूट की कोशिश करने वाले आरोपी दुकानदार के पड़ोसी ही निकले। फरीदाबाद क्राइम एसीपी अमन यादव ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि यह दोनों आरोपी पीड़ित के पड़ोसी हैं और उक्त दोनों ने ही लूट करने की नीयत से हथियारों के दम पर शोरूम पर लूट...

फरीदाबाद( अनिल राठी):  ज्वेलरी शोरूम में लूट की कोशिश करने वाले आरोपी दुकानदार के पड़ोसी ही निकले। फरीदाबाद क्राइम एसीपी अमन यादव ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि यह दोनों आरोपी पीड़ित के पड़ोसी हैं और उक्त दोनों ने ही लूट करने की नीयत से हथियारों के दम पर शोरूम पर लूट की कोशिश की थी। 

अमन यादव ने मीडिया को बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जल्द ही गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपियों पर अवैध हथियार कहां से आया इस बात को लेकर भी जांच की जा रही है। एक आरोपी एलएलबी का छात्र है दोनों आपस में दोस्त हैं और दोनों दोस्तों ने मिलकर ज्वेलरी शोरूम को लूटने का प्लान बनाया था लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाए।

दरअसल, अशोका एनक्लेव के पास के मार्केट में दक्ष नाम की ज्वेलर्स की दुकान है. दुकान के मालिक पंकज मक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 4:45 बजे दो बदमाश हाथ में बंदूक लेकर दुकान में घुसे थे. उन्होंने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था और दूसरे युवक के हाथों में एक बैग भी था। जब सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसे धक्का देते हुए वो दुकान के अंदर घुस गए.


दुकान के मालिक पंकज मक्कड़ ने बताया था कि घटना के वक्त वो ऊपर वाले फ्लोर पर था। अचानक हुई आवाज से आकर देखा कि लुटेरे दुकान में बंदूक लेकर घुस गए हैं। इस बीच वो उनसे भिड़ गया।इस दौरान बदमाशों ने उसके साथ हाथापाई भी की, और बंदुक भी तानी, लेकिन वो डरा नहीं। बदमाशों के चेहरे कपड़े से ढके थे। पंकज मक्कड़ ने बताया कि जैसे ही मैंने उनमें से एक का नाम दक्ष लिया, उतने में ही वो बंदूक से सिर पर वारकर और धक्का देकर दुकान से भाग निकले। दोनों बदमाशों में से एक बदमाश जाना पहचाना सा लगा है। उसे देखकर ऐसा लगा जैसे उनका कोई पुराना कस्टमर हो, जिसका नाम दक्ष है, क्योंकि दो-तीन बार दक्ष नाम लिया तो उसे सुनकर दूसरा साथी भाग निकला था। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!