Edited By Isha, Updated: 28 Aug, 2025 03:57 PM

ऑनलाइन सस्ता जेनरेटर देने के जाल में फंसा कर चेन्नई से बल्लभगढ़ बुलाकर दो लोगों का किडनैप कर उनसे लाखों की नगदी और गहने लूटने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया में पत्रकार वार्ता कर इस बात का खुलासा किया है।
फरीदाबाद (अनिल राठी): ऑनलाइन सस्ता जेनरेटर देने के जाल में फंसा कर चेन्नई से बल्लभगढ़ बुलाकर दो लोगों का किडनैप कर उनसे लाखों की नगदी और गहने लूटने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया में पत्रकार वार्ता कर इस बात का खुलासा किया है।
एसीपी वरुण दहिया के अनुसार आरोपियों ने पहले सोशल मीडिया पर सस्ता जनरेटर बेचने का ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया और उसे विज्ञापन को देखते हुए चेन्नई के दो लोगों ने उनसे फोन पर संपर्क किया सस्ते जनरेटर खरीदने के चक्कर में चेन्नई से दो लोग बल्लभगढ़ आ पहुंचे।
आरोपियों ने दोनों लोगों को यहां पहुंचते ही किडनैप कर लिया और उनके पास नगदी और गहने लूट लिए इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट भी जबरन हथियार के बल पर उनसे अपने खातों में ट्रांसफर करा दी। करीब 4 घंटे तक उनको बंधक बनाने के बाद आरोपियों ने दोनों लोगों को छोड़ दिया उसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है जबकि इनके अन्य साथी अभी फरार हैं जिनको भी जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी