Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Aug, 2025 04:13 PM

पलवल जिले के मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव सौंध में बुधवार की दोपहर घर से लापता हुई 62 वर्षीय महिला का शव घर के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला।
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल जिले के मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव सौंध में बुधवार की दोपहर घर से लापता हुई 62 वर्षीय महिला का शव घर के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना पर डीएसपी विवेक चौधरी सहित थाना प्रभारी तेजपाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला भी घटना स्थल पर पहुंचे, जंहा उन्होंने पीड़ित परिजनों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गांव निवासी अधिवक्ता देवी सिंह ने थाना मुंडकटी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 62 वर्षीय मां गीता देवी दोपहर के समय अपने घर से पीछे किसी काम से गई और वहां से लापता हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के लापता होने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बेटे ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक महिला के बेटे देवीसिंह ने शक जाहिर करते हुए बताया कि उसकी मां गीता की पड़ोसियों ने रंजिश के चलते हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की है। उन्होंने पुलिस से इस मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की। इस मामले में जिला बार एसोसिएशन ने आज एक दिवसीय हड़ताल कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी- जांच अधिकारी
जांच अधिकारी ने बताया कि शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)