Edited By Manisha rana, Updated: 13 Nov, 2024 08:29 AM
हरियाणा के पलवल में ओल्ड जीटी रोड पर पीएनजी गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया। इसमें तीन दुकानों सहित जेसीबी मशीन आग की चपेट में आ गई, जबकि चाय वाले की जलकर मौत हो गई।
पलवल : हरियाणा के पलवल में ओल्ड जीटी रोड पर पीएनजी गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया। इसमें तीन दुकानों सहित जेसीबी मशीन आग की चपेट में आ गई, जबकि चाय वाले की जलकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब जेसीबी मशीन से पानी की लाइन के लिए गड्डा खोदा जा रहा था। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और ओल्ड जीटी रोड पर आवागमन को रोक दिया गया। चार मोटरसाइकिल भी जल कर राख हो गई।
आगजनी ने 3 दुकानों को अपनी चपेट में लिया
जानकारी के अनुसार यह भयानक हादसा मंगलवार को हुआ। ओल्ड जीटी रोड पर सीएनजी गैस पाइपलाइन में बड़े विस्फोट के बाद आग लग गई और आग इतनी भयंकर थी कि तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। यहां पर पीने के पानी की लाइन को सही करने के लिए जीसीबी मशीन की मदद से एक बड़ा गड्ढा खोदा जा रहा था। ज्यादा गहराई से खुदाई के चलते पीएनजी गैस पाइप लाइन से जेसीबी मशीन का खुदाई करने वाला हिस्सा टकराया और फिर निकली चिंगारी से भयंकर आग लग गई।
लोगों ने ऐसे बचाई जान
आग ने पास में ही चाय की दुकान को सबसे पहले अपनी चपेट में लिया और फिर यहां गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। फिर देखते ही देखते तीन दुकानें और जेसीबी मशीन भी चपेट में आ गई। जेसीबी मशीन चालक और आसपास काम करने वाले लोगों ने जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाई। भागदौड़ में कईं लोगों को चोट भी आई है। हालांकि चाय की दुकान चलाने वाले हरिप्रकाश सिंह खुद को नहीं बचा सका और जलकर उसकी मौत हो गई। पब्लिक हेल्थ विभाग की पानी की लाइन में यह कार्य किया जा रहा था। मृतक हरिप्रकाश सिंगला के भाई लक्ष्मण ने बताया कि सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। इसके लिए पब्लिक हेल्थ और पीएनजी गैस पाइपलाइन के कर्मचारी जिम्मेदार हैं और उनकी लापरवाही की वजह से उनके बड़े भाई की मौत हुई है।
देरी से पहुंची पुलिस और दमकल विभाग
प्रत्यक्षदर्शी जतिन ने बताया कि जेसीबी मशीन से खुदाई का काम चल रहा था और फिर अचानक से गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हुआ और भयंकर रूप से आग लग गई. सूचना उन्होंने फोन के माध्यम से पुलिस को दी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस लोगों के पर पहुंची थी। डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)