Edited By Manisha rana, Updated: 14 Nov, 2024 04:05 PM
2 दिन पहले पलवल ओल्ड जीटी रोड पर आगरा चौक के पास अदानी ग्रुप की पीएनजी सप्लाई लाइन टूटने पर हुई आगजनी और एक व्यक्ति की मौत मामले में नया मोड़ आया है।
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : 2 दिन पहले पलवल ओल्ड जीटी रोड पर आगरा चौक के पास अदानी ग्रुप की पीएनजी सप्लाई लाइन टूटने पर हुई आगजनी और एक व्यक्ति की मौत मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने गत दिवस जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। डीएसपी महेंद्र के अनुसार तीनों को जेल भेजा जा चुका है, लेकिन आज जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता ने अपने अधीनस्थ कार्यकारी अभियंता की गिरफ्तारी को अवैध और गलत बताते हुए पानी की पाइप लाइन और कनेक्शन की जांच के लिए दोबारा खुदाई शुरू कराई है।
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले 12 नवंबर दोपहर करीब 1:00 बजे आगरा चौक के पास ओल्ड सिटी रोड पर पानी की सप्लाई लाइन को ठीक करने के लिए की जा रही खुदाई के समय अदानी गैस लिमिटेड की पीएनजी सप्लाई लाइन में लीकेज के बाद धमाके के साथ विस्फोट हो गया था। जिससे वहां पर बहुत तीव्र आग फैल गई थी और इस आगजनी में जहां वहां पास की तीन दुकान आगजनी की भेंट चढ़ गई। वहीं एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित सहित तीन अन्य कर्मचारियों के गिरफ्तारी करने जेल भेज दिया। आज इस मामले में तूल पकड़ते हुए अपने कर्मचारियों को निर्दोष ठहराने के लिए उसे स्थान की दोबारा से खुदाई शुरू कराई है।
जन स्वास्थ्य विभाग की अधीक्षण अभियंता कृष्ण दहिया का कहना है कि कार्यकारी अभियंता अमित की गिरफ्तारी पुलिस ने अवैध और गलत की है, क्योंकि हादसा हमारे विभाग के कर्मचारियों के कारण नहीं, जबकि वहां पर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा कराई जा रहे अवैध पानी के कनेक्शन के कारण से हुआ है। अब यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा कि वास्तव में दोषी कौन है। पुलिस ने अभी तक जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अदानी गैस लिमिटेड के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। अब नए सिरे से यह मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। देखने वाली बात होगी कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी किसके ऊपर ठीकरा फोड़ते हुए अपने अधिकारी और कर्मचारियों को बचाते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)