एयरपोर्ट पर थप्पड़ कांड के बाद किसान चंडीगढ़ रवाना, महिला CISF जवान को करेंगे सम्मानित- सूत्र

Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Jun, 2024 06:41 PM

farmers will honor the woman soldier who slapped kangana

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी  कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। CISF की महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया।आरोपी महिला जवान किसानों पर दिए गए कंगना से बयान से नाराज थी...

चंडीगढ़ः हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी  कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। CISF की महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया।आरोपी महिला जवान किसानों पर दिए गए कंगना से बयान से नाराज थी।

वहीं इस घटना के बाद सूत्रों के मुताबिक बड़ी संख्या में किसान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली सीआईएसएफ जवान को किसान सम्मानित करेंगे। 

— Punjab Kesari Haryana (@HaryanaKesari) June 6, 2024

 

बता दें कि मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत दिल्ली आ रही थी। मंडी से रवाना होने से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया था और लिखा था कि दिल्ली बुला रही है। कंगना रनौत के साथ दिल्ली आते वक्त यह घटना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई। सीआईएफ की महिला जवान को हिरासत में लिया गया है।

वहीं अब इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया के जरिए कंगना ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा ये चौकाने वाला है। पंजाब में टेरर और हिंसा बढ़ रही है। 

 

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीजेपी की सांसद कंगना रनौत UK707 से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही हैं। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी। एलसीटी कुलविंदर कौर सीआईएसएफ यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। उसके बाद मिस्टर मयंक मधुर जो कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे थे। उन्होंने ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!