हरियाणा में लोकसभा चुनाव के नतीजे; 5 पर बीजेपी- 5 पर कांग्रेस विजयी, बराबरी का रहा मुकाबला

Edited By Manisha rana, Updated: 04 Jun, 2024 08:25 PM

bjp won on 4 seats and congress won on 4 seats

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों पर मतगणना जारी है। सिरसा लोकसभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर को पटखनी दी है।

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों पर मतगणना जारी है। सिरसा लोकसभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर को पटखनी दी है। 



प्रत्येक मतगणना केंद्र में 3 अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए थे। मतगणना स्टाफ, मतगणना एजेंटों और ईवीएम मशीनों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए थे। तीनों प्रवेश द्वार सीसीटीवी की निगरानी में थे। मतगणना केंद्रो पर अग्निशमन और एंबुलेंस की भी तैनाती की गई थी। 

----------------------------------------------

गुरूग्राम से राव इंद्रजीत सिंह विजयी

गुरूग्राम संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह विजयी घोषित। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वन्दी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को 75 हजार 79 मतों से पराजित किया है।

PunjabKesari

----------------------------------------------

 

फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर विजयी

फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने 1 लाख 72 हजार 914 वोटों से जीत हासिल की है। कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप को करारी हार देते हुए कृष्णपाल गुर्जर विजयी बने हैं।

PunjabKesari

----------------------------------------------

 

रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा जीते

वहीं रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा भी कांग्रेस के अरविंद शर्मा से 3 लाख 42 हजार 834 वोटों से आगे चल रहे हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि रोहतक लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस की जीत संभव है।

PunjabKesari

----------------------------------------------

 

सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी विजयी

सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने 21 हजार 816 वोटों से जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली को करारी हार देते हुए सतपाल ब्रह्मचारी विजयी बने हैं।

PunjabKesari

 

----------------------------------------------

हिसार से जय प्रकाश बने विजयी

हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश ने 63 बजार 381 वोटों से जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला को करारी हार देते हुए जय प्रकाश विजयी बने हैं।

PunjabKesari

----------------------------------------------
 

हरियाणा में 6 बजे तक की स्थिति

कांग्रेस-5

●अंबाला-
वरुण चौधरी (कांग्रेस)- 47060 वोटों से आगे 
●हिसार- जय प्रकाश(कांग्रेस)- 61295 वोटों से आगे 
●रोहतक- दीपेंद्र हुड्डा(कांग्रेस)-337000 वोटों से आगे
●सिरसा- कुमारी सैलजा (कांग्रेस)- 268497 वोटों से जीती
●सोनीपत- सतपाल ब्रह्मचारी- (कांग्रेस) 21094 वोटों से आगे

बीजेपी-5

●भिवानी-महेंद्रगढ़- धर्मबीर सिंह (बीजेपी)- 40809 वोटों से आगे
●फरीदाबाद- कृष्ण पाल (बीजेपी)- 165707 वोटों से आगे 
●गुड़गांव- राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी) 70278 वोटों से आगे
●करनाल- मनोहर लाल खट्टर(बीजेपी)- 219156 वोटों से आगे 
●कुरुक्षेत्र- नवीन जिंदल(बीजेपी)- 30177 वोटों से आगे

----------------------------------------------

सिरसा से कुमारी सैलजा बनी विजयी


सिरसा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने 2 लाख 68 हजार 497 वोटों से जीत हासिल की है।

 

 

-------------------------------------------------

 

हरियाणा में 5 बजे तक की स्थिति

कांग्रेस-5

●अंबाला-
वरुण चौधरी (कांग्रेस)- 41484 वोटों से आगे 
 ●हिसार- जय प्रकाश(कांग्रेस)- 45918 वोटों से आगे 
●रोहतक- दीपेंद्र हुड्डा(कांग्रेस)-317989 वोटों से आगे
●सिरसा- सैलजा (कांग्रेस)- 267826 वोटों से आगे
●सोनीपत- सतपाल ब्रह्मचारी- (कांग्रेस) 20711 वोटों से आगे

बीजेपी-5

●भिवानी-महेंद्रगढ़- धर्मबीर सिंह (बीजेपी)- 38953 वोटों से आगे
●फरीदाबाद- कृष्ण पाल (बीजेपी)- 161691 वोटों से आगे 
●गुड़गांव- राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी) 84578 वोटों से आगे
●करनाल- मनोहर लाल खट्टर(बीजेपी)- 211115 वोटों से आगे 
●कुरुक्षेत्र- नवीन जिंदल(बीजेपी)- 20519 वोटों से आगे

--------------------------------------------------

हरियाणा में 4 बजे तक की स्थिति

कांग्रेस-5

●अंबाला-
वरुण चौधरी (कांग्रेस)- 42180 वोटों से आगे 
 ●हिसार- जय प्रकाश(कांग्रेस)- 40831 वोटों से आगे 
●रोहतक- दीपेंद्र हुड्डा(कांग्रेस)- 282235 वोटों से आगे
●सिरसा- सैलजा (कांग्रेस)- 267467 वोटों से आगे
●सोनीपत- सतपाल ब्रह्मचारी- (कांग्रेस) 9984 वोटों से आगे

बीजेपी-5

●भिवानी-महेंद्रगढ़- धर्मबीर सिंह (बीजेपी)- 40831 वोटों से आगे
●फरीदाबाद- कृष्ण पाल (बीजेपी)- 160923 वोटों से आगे 
●गुड़गांव- राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी) 63581 से आगे
●करनाल- मनोहर लाल खट्टर(बीजेपी)- 207091 वोटों से आगे 
●कुरुक्षेत्र- नवीन जिंदल(बीजेपी)- 23256 वोटों से आगे

----------------------------------------------


PunjabKesari

सैलजा की जीत को लेकर सिरसा में बंटने लगे लड्‌डू

---------------------------------------------------------------------

हरियाणा में 2.30 बजे तक की स्थिति

कांग्रेस-5

●अंबाला-
वरुण चौधरी (कांग्रेस)- 21114 वोटों से आगे 
 ●हिसार- जय प्रकाश(कांग्रेस)- 30050 वोटों से आगे 
●रोहतक- दीपेंद्र हुड्डा(कांग्रेस)- 236322 वोटों से आगे
●सिरसा- सैलजा (कांग्रेस)- 236456 वोटों से आगे
●सोनीपत- सतपाल ब्रह्मचारी- (कांग्रेस) 2968 वोटों से आगे

बीजेपी-5

●भिवानी-महेंद्रगढ़- धर्मबीर सिंह (बीजेपी)- 46139 वोटों से आगे
●फरीदाबाद- कृष्ण पाल (बीजेपी)- 162875 वोटों से आगे 
●गुड़गांव- राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी) 28036 से आगे
●करनाल- मनोहर लाल खट्टर(बीजेपी)- 196283 वोटों से आगे 
●कुरुक्षेत्र- नवीन जिंदल(बीजेपी)- 12606 वोटों से आगे

---------------------------------------------------------------

हरियाणा में 2 बजे तक की स्थिति

कांग्रेस-4

अंबाला- वरुण चौधरी 23376 वोटों से आगे
सिरसा- कुमारी सैलजा 228730 वोटों से आगे
हिसार- जयप्रकाश 24127 वोटों से आगे
रोहतक- दीपेंद्र हुड्‌डा 224885 वोटों से आगे

बीजेपी- 6

कुरुक्षेत्र- नवीन जिंदल 6968 वोटों से आगे
करनाल- मनोहर लाल खट्‌टर 188141 वोटों से आगे
सोनीपत- मोहन लाल बड़ौली 1667 वोटों से आगे
भिवानी-महेंद्रगढ़- धर्मबीर सिंह 46055 वोटों से आगे
फरीदाबाद- कृष्णपाल गुर्जर 151349 वोटों से आग
गुरुग्राम- राव इंद्रजीत 1147 वोटों से आगे


---------------------------------------------------------------

हरियाणा में 1:30 बजे तक की स्थिति

कांग्रेस-5

अंबाला- वरुण चौधरी 18873 वोटों से आगे
सिरसा- कुमारी सैलजा 186642 वोटों से आगे
हिसार- जयप्रकाश 21289 वोटों से आगे
रोहतक- दीपेंद्र हुड्‌डा 172150 वोटों से आगे
गुरुग्राम-राज बब्बर 10283 वोटों से आगे

बीजेपी- 5

कुरुक्षेत्र- नवीन जिंदल 5981 वोटों से आगे
करनाल- मनोहर लाल खट्‌टर 159061
वोटों से आगे
सोनीपत- मोहन लाल बड़ौली 5849 वोटों से आगे
भिवानी-महेंद्रगढ़- धर्मबीर सिंह 25408 वोटों से आगे
फरीदाबाद- कृष्णपाल गुर्जर 128470 वोटों से आग


-----------------------------------------------------------

1.09 बजे---कांग्रेस के राज बब्बर का मार्जिन हुआ कम, मात्र 8338  वोटों का रह गया अंतर

1.08 बजे---सिरसा लोकसभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा 169168 वोटों से आगे। 

--------------------------------------------------------



PunjabKesari

सिरसा में सैलजा की जीत से पहले जश्न

-------------------------------------------------------------
 

हरियाणा में कांग्रेस 5 सीटों पर आगे

  • वरुण चौधरी - 21,030
  • कुमारी सैलजा - 1,49,640
  • जय प्रकाश जेपी - 15,261
  • दीपेंद्र हुड्डा - 1,50,809
  • राज बब्बर - 23,218

-------------------------------------------------------------

कुरुक्षेत्र लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल 817 वोटों से आगे।

---------------------------------------------------------------

PunjabKesari

सोनीपत में चुनावी नतीजों को भाजपा-कांग्रेस एक ही मोबाइल फोन पर देखते हुए


---------------------------------------------------------

सीएम सैनी को 20,983 वोटों की लीड

करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। सीएम नायब सैनी 20,983 वोटों से आगे हैं। उन्हें अब तक 41,653 और कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह को 20,670 वोट मिले हैं। 17 में से 5 राउंड की गिनती पूरी हो गई है।


हरियाणा में छह सीटों पर कांग्रेस को बढ़त
हरियाणा में कांग्रेस को अंबाला, सिरसा, हिसार, सोनीपत, रोहतक और गुरुग्राम में बढ़त मिल रही है। वहीं, भाजपा को कुरुक्षेत्र, करनाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ व फरीदाबाद में बढ़त मिल रही है।

PunjabKesari

 

दीपेंद्र हुड्डा व कुमारी सैलजा में चल रही लीड को लेकर टक्कर 
कांग्रेस के दो दिग्गज प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा व कुमारी सैलजा के बीच लीड को लेकर टक्कर चल रही है। कभी दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के अरविंद शर्मा पर ज्यादा लीड बना लेते हैं, तो कुमारी सैजला सिरसा से अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के अशोक तंवर पर दीपेंद्र से ज्यादा लीड बना लेती हैं। 11 बजकर 5 मिनट पर कुमारी सैलजा 70 हजार 884 व दीपेंद्र 70 हजार 740 की लीड बनाए हुए थे।

 

कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा की लीड अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा

लोकसभा चुनाव में प्रदेश के अंदर सभी 10 सीट पर मतगणना जारी है। पांच पर कांग्रेस व चार पर भाजपा आगे हैं। जबकि एक सीट पर आप आगे चल रही है। लीड के अंदर में प्रदेश के अंदर रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा आगे चल रहे हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा पर 66 हजार 749 वोट की लीड बना ली है। दूसरे स्थान पर कुमारी सैलजा है, जो सिरसा से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर से 64 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। कुरुक्षेत्र, सोनीपत व हिसार में कांटे की टक्कर चल रही है।।

 

  • 12.00 बजे---अशोक तंवर की तबीयत खराब 
  • 11.07 बजे---कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल 2452 वोटों से आगे 
  • 11.02 बजे-- कांग्रेस की हरियाणा में बढ़त
  • 10.50 बजे---रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा को मिले 1 लाख 23 हजार 304 वोट
  • 10.32 बजे---हरियाणा में कांग्रेस 6 सीटों पर आगे 
  • 10.28 बजे---हरियाणा में INDIA को 7 सीटों से बढ़त। वहीं बीजेपी को प्रदेश में 3 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। 
  • 10.12 बजे----रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा 32 हजार 252 वोटों से आगे
  • 10.10 बजे----कुमारी सैलजा ने 1 लाख वोटों का आंकड़ा पार किया। उन्हें 10 हजार 620 वोट मिले। 
  • 10.08 बजे----अंबाला में कांग्रेस के वरुण चौधरी की लीड 21590 पर पहुंची
  • 9.34 बजे ---- करनाल से मनोहर लाल दिव्यांशु बुद्धिराजा से 3388 वोटों से आगे
  • 10.02 बजे----करनाल में खट्टर दिव्यांशु बुद्धिराजा से 11025 वोटों से आगे 
  • 9.42 बजे-----हिसार लोकसभा सीट से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला को मिले 83 वोट  
  • 9.41 बजे-----सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी सैलजा 18501 वोटों से आगे

 
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!