कुलदीप बिश्नोई भजनलाल की अच्छाइयों का फल लेने का हकदार नहीं: मनोहरलाल

Edited By Shivam, Updated: 24 Jun, 2018 09:42 PM

cm says kuldeep bishnoi is not entitled to fruits of bhajan lal good deeds

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भजनलाल ने राजनीतिक और सामाजिक जीवन में जो नाम कमाया, वह उनके वारिस पुत्र ने खराब कर दिया। उन्होंने नाम न लेते हुए कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भजनलाल की अच्छाइयों का फल लेने का हकदार नहीं...

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भजनलाल ने राजनीतिक और सामाजिक जीवन में जो नाम कमाया, वह उनके वारिस पुत्र ने खराब कर दिया। उन्होंने नाम न लेते हुए कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भजनलाल की अच्छाइयों का फल लेने का हकदार नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह बात आज आदमपुर विधानसभा के गांव सीसवाल, सदलपुर व बालसमंद में महाग्राम सम्पर्क अभियान के तहत ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई से तो उनके पिता ही अच्छे थे, जिन्होंने ठीक से शासन किया और वे हर एक के सुख-दुख की चिंता करते थे और प्रदेश के हर क्षेत्र में जाया करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘ये ऐसे बाप का बेटा है, दो चुनाव पहले जब विधानसभा चुनाव आया तो बातचीत चली थी कि मिलकर चुनाव लड़ लेते हैं, साथ मिलकर लड़ते समय एक बात आई कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, हमने कहा था कि मुख्यमंत्री ऐसा अनुभवी आदमी हो जिसका जनता में कोई न कोई रसूख हो, उसको मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने पूछा कि बताओ तो सही, तो हमने प्रस्ताव रख दिया कि चौ. भजनलाल को मुख्यमंत्री बना देंगे। इस पर बाप का बेटा कहता है कि न-न मैं बाप को नहीं मानता, मुझे मुख्यमंत्री बनाओ तो समझौता करूंगा, नहीं तो नहीं करूंगा- ये है थारा विधायक-शर्म आनी चाहिए इसको।’’

(यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री खट्टर पहले अपना इतिहास व सामान्य ज्ञान ठीक करें, फिर बोलें: चंद्र मोहन)

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाप के सपूत होते हैं, पर ये बाप का सपूत नहीं हैं। अगर ये बाप का सपूत होता तो उसी समय कहता कि आपने बढिय़ा प्रस्ताव रखा है और चौ. भजनलाल जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे तथा अगला चुनाव मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई नहीं माना तो क्या हालत हुई है-ये सबको पता है। उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाईयों, सावधान रहना इस आदमी से, ये अपने पिता और परिवार की अच्छाई का हकदार नहीं है।’’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!