मुख्यमंत्री खट्टर पहले अपना इतिहास व सामान्य ज्ञान ठीक करें, फिर बोलें: चंद्र मोहन

Edited By Shivam, Updated: 24 Jun, 2018 10:12 PM

ex vice cm chandra mohan reacted on ccm manohars statement

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के द्वारा आदम पुर के गांव सीसवाल, सदलपुर व बालसमंद में अपने छोटे भाई कुलदीप बिश्नोई के बारे की गई टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले अपना...

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के द्वारा आदम पुर के गांव सीसवाल, सदलपुर व बालसमंद में अपने छोटे भाई कुलदीप बिश्नोई के बारे की गई टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले अपना इतिहास व सामान्य ज्ञान ठीक करें,फिर बोलें। उन्होंने कहा कि भजनलाल जी की मृत्यु 2011में हो चुकी थी, तब तक बीजपी से हजकां का कोई गठबंधन नहीं हुआ था।

चंद्रमोहन ने कहा कि हजकां-भाजपा गठबंधन 2012 में हुआ था। मुख्यमंत्री जनता को गुमराह करने के लिए झूठे बयान न दे तो अच्छा होगा। क्योंकि भजनलाल व उनके परिवार का जनता आदर करती है। मुख्यमंत्री भविष्य में भाजपा की हार जो उनके नेतृत्व में होने जा रही है को देखकर बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके अनुज कुलदीप बिश्नोई हरियाणा विधानसभा के सम्मानित सदस्य व कांग्रेस के नेता हैं, उनके बारे में मुख्यमंत्री जनता को गुमराह नहीं कर सकते।

(यह भी पढ़ें: कुलदीप बिश्नोई भजनलाल की अच्छाइयों का फल लेने का हकदार नहीं: मनोहरलाल)

चन्द्र मोहन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके बयान पर आपत्ति दर्ज करते हुए माफी मांगने को कहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने ने हिसार के जनसभा कार्यक्रम के दौरान कुलदीप बिश्नोई पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने राजनीतिक और सामाजिक जीवन में जो नाम कमाया, वह उनके वारिस पुत्र ने खराब कर दिया। उन्होंने नाम न लेते हुए कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भजनलाल की अच्छाइयों का फल लेने का हकदार नहीं है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!