सी.एम. फ्लाइंग ने की छापेमारी, देसी शराब के गोदाम पर रिटेल में बेची जा रही थी अंग्रेजी शराब

Edited By Manisha rana, Updated: 11 Oct, 2020 03:17 PM

cm flying raids english liquor was being sold in retail at home

कनीना-रेवाड़ी रोड़ पर भड़फ गांव के पास बने शराह के गोदाम पर सी.एम. फ्लाइंग रेवाड़ी के डी.एस.पी. वीरेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश में नारनौल हैड क्वार्टर के डी.एस.पी. राज सिंह के...

कनीना : कनीना-रेवाड़ी रोड़ पर भड़फ गांव के पास बने शराह के गोदाम पर सी.एम. फ्लाइंग रेवाड़ी के डी.एस.पी. वीरेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश में नारनौल हैड क्वार्टर के डी.एस.पी. राज सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की है। देसी शराब के इस गोदाम  में रिटेल  में अंग्रेजी शराब इस्तेमाल होने पर टीम ने 174 बोतल अंग्रेजी शराब, 244 अध्धे, 437 पव्वे, 267 बोतल बीयर, 181 बोतल टीन बीयर की सहित कुल 853 बोतल शराब बरामद की। थोक के गोदाम में अंग्रेजी शराब बेचे जाने की सूचना उच्चाधिकारियों को मिली थी।

सी.एम. फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम ने छापेमारी कर उसे कब्जे में लिया। शराब को अलग-अलग मार्के वाइज सूचीबद्ध किया गया। कहा जा रहा है कि आबकारी विभाग के निरीक्षक की ओऱ से इसका लगातार निरीक्षण कर सही रिपोर्ट भेजी जा रही थी। सी.एम. फ्लाइंग की ओऱ से रिपोर्ट चंडीगढ़ भेजी जाएगी। वहां से जुर्माना आदि की कार्रवाई होगी। टीम ने नारनौल के डी.एस.पी. राज सिंह, सी.एम. फ्लाइंग के उप निरीक्षक सूबे सिंह, एस.आई. लोकपाल, सांवलराम, सतवीर सिंह, रामपाल, आबकारी निरीक्षक दलीप सिंह, जतिन प्रकाश, कनीना थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार शामिल थे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!