Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Dec, 2024 05:34 PM
गोहाना पुलिस की सीआईए टीम ने सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने दो दिन पहले नरवाना में हुई मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग की थी।
सोनीपत (सुनील जिंदल) : गोहाना पुलिस की सीआईए टीम ने सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने दो दिन पहले नरवाना में हुई मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस ने बदमाशों से दो अवैध पिस्टल भी बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस जांच में पाया कि यह गैंग बना कर फिरौती और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनका सरगना गोगी है जो विदेश में रहकर सारी वारदातों की योजना बनाता था जो यह यहां पर वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार गोगी डोंकी के रास्ते अमेरिका गया हुआ है, जो वहीं से लोगों को फिरौती की धमकी देता था। सभी पर लूट, डकैती और हत्या के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सोनीपत क्राइम ब्रांच के डीसीपी नरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि गोहाना के एक ज्वैलर्स से बदमाशों ने दो करोड़ रूपये फिरौती की मांग की गई थी। पैसे के लिए पहले जुलाना उसके बाद नरवाना बुलाया गया। शिकायत मिलने के बाद पता चला कि इनको कोई व्हाट्सएप के जरिए जान से मारने की धमकी देकर दो करोड़ फिरौती की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेकर क्राइम ब्रांच की कई टीमें बनाई गई। जब पैसे लेकर पीड़ित नरवाना गया तो पुलिस को देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। उस समय यह भागने में कामयाब हो गए थे। अगले दिन पुलिस की सीआईए गोहाना की टीम ने एक आरोपी युगविंद्र को गिरफ्तार किया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)