खेल-खेल में बच्चों ने MDA की गाड़ी को बना दिया 'भंगार', अब पुलिस कर रही तलाश

Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Mar, 2025 06:10 PM

children set fire to car parked outside mda office in nuh news

नूंह जिले के मेवात विकास अभिकरण के ऑफिस के बाहर खड़ी कार में बच्चों ने आग लगा दी। इस हादसे में कोई जनहानि होने की सूचना अभी तक नहीं है।  फिलहाल पुलिस से पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है।

डेस्कः हरियाणा के नूंह जिले के मेवात विकास अभिकरण (MDA ) के ऑफिस के बाहर खड़ी कार में बच्चों ने आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई जनहानि होने की सूचना अभी तक नहीं है।  फिलहाल पुलिस से पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के सोमवार को सुबह करीब 11 बजे कुछ बच्चे एमडीएम ऑफिस के बाहर खेल रहे थे, वहीं मेवात विकास अभिकरण बोर्ड की कंडम अवस्था में एक इंडिगो कार खड़ी थी। इसके पास कुछ बच्चे आए और कार के साथ छेड़छाड़ करने लगे। तभी एक लड़के ने कार में कुछ डाल दिया, जिसे बाद में निकलने की कोशिश भी करने लगे। बच्चों ने गाड़ी के कांच भी तोड़े लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। देखते ही देखते गाड़ी में एक धमाका हुआ और पूरी गाड़ी से धुआं निकलने लगा। इसके बाद पूरी गाड़ी धूं–धूं कर जलने लगी। 

PunjabKesari

कार में लगी आग की लपटों को देख पड़ोसियों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद इसकी सूचना फायर बिग्रेड और शहर थाना पुलिस को दी गई। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। फिलहाल बच्चों की ओर से कार में आग लगाने की पूरी वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस से पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है।

बच्चों की पहचान की जा रहीः थाना प्रभारी

इस मामले में शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि कार मे आग बच्चों द्वारा पटाखा जलाने से लगी है। सीसीटीवी कैमरा के आधार पर बच्चों की पहचान की जा रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!