Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Mar, 2025 06:10 PM

नूंह जिले के मेवात विकास अभिकरण के ऑफिस के बाहर खड़ी कार में बच्चों ने आग लगा दी। इस हादसे में कोई जनहानि होने की सूचना अभी तक नहीं है। फिलहाल पुलिस से पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है।
डेस्कः हरियाणा के नूंह जिले के मेवात विकास अभिकरण (MDA ) के ऑफिस के बाहर खड़ी कार में बच्चों ने आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई जनहानि होने की सूचना अभी तक नहीं है। फिलहाल पुलिस से पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के सोमवार को सुबह करीब 11 बजे कुछ बच्चे एमडीएम ऑफिस के बाहर खेल रहे थे, वहीं मेवात विकास अभिकरण बोर्ड की कंडम अवस्था में एक इंडिगो कार खड़ी थी। इसके पास कुछ बच्चे आए और कार के साथ छेड़छाड़ करने लगे। तभी एक लड़के ने कार में कुछ डाल दिया, जिसे बाद में निकलने की कोशिश भी करने लगे। बच्चों ने गाड़ी के कांच भी तोड़े लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। देखते ही देखते गाड़ी में एक धमाका हुआ और पूरी गाड़ी से धुआं निकलने लगा। इसके बाद पूरी गाड़ी धूं–धूं कर जलने लगी।
कार में लगी आग की लपटों को देख पड़ोसियों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद इसकी सूचना फायर बिग्रेड और शहर थाना पुलिस को दी गई। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। फिलहाल बच्चों की ओर से कार में आग लगाने की पूरी वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस से पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है।
बच्चों की पहचान की जा रहीः थाना प्रभारी
इस मामले में शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि कार मे आग बच्चों द्वारा पटाखा जलाने से लगी है। सीसीटीवी कैमरा के आधार पर बच्चों की पहचान की जा रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।