Edited By Manisha rana, Updated: 22 Mar, 2023 12:19 PM

आज से देवी आराधना के पर्व चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान मां के नौ स्वरुपों की पूजा का विधान है। कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में करना अति फलदायक...
यमुनानगर (सुरेंद्र) : आज से देवी आराधना के पर्व चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान मां के नौ स्वरुपों की पूजा का विधान है। कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में करना अति फलदायक होता है। इसलिए श्रद्धालु पूजा के दौरान पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त का खास ख्याल रखते हैं।
बता दें कि आज यमुनानगर जिले के विभिन्न मंदिरों में आज चैत्र नवरात्रों के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही हैं। जिले के ज्वाला मां मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां भगवती की प्रचंड ज्योति के साथ प्रभात फेरी निकाली। श्रद्धालुओं का मां के प्रति उत्साह देख देखते ही बनता था
मान्यताओं के अनुसार अगर इन नौ दिनों तक मां के दरबार में सच्चे मन से पूजा की जाए, मत्था टेका जाए तो सभी मुराद पूरी होती है। इस बार 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि है। इस दौरान घरों में कई लोग अखंड ज्योति जलाते हैं, कलश की स्थापना करते हैं, साथ ही अष्टमी और नवमी को कन्या की पूजा की जाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)