चढूनी की चेतावनी- किसानों को आंदोलन से उठाने की कोशिश ना करे सरकार, पीएम के घर मनाएंगे दीवाली

Edited By Shivam, Updated: 31 Oct, 2021 06:49 PM

chaduni s warning government should not try to lift farmers from agitation

तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 11 महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं अब दिल्ली-हरियाणा सीमा पर बंद रास्तों को हरियाणा सरकार खुलवाने की कोशिश में है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी का तीखा बयान...

सोनीपत (पवन राठी): तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 11 महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं अब दिल्ली-हरियाणा सीमा पर बंद रास्तों को हरियाणा सरकार खुलवाने की कोशिश में है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी का तीखा बयान सामने आया है। चढूनी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किसानों को आंदोलन से उठाने की कोशिश न करे।

चढूनी ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि किसान आपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन तरीके से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने किसानों को उठाने की कोशिश की तो अबकी बार सीधा प्रधानमंत्री मोदी के घर के बाहर दीवाली मनाएंगे। वहीं चढूनी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको रात को भी संदेश आए तो दिल्ली की तरफ कूच करने के लिए तैयार रहें।

चढूनी का यह बयान आंदोलन में आग में घी का काम करने वाला है। संभावना है कि दिल्ली की सीमाओं पर एक बार फिर से प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या बढ़ जाए, क्योंकि पिछले तकरीबन एक साल से जारी आंदोलन की एक ही मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाए। जहां किसान अपनी मांग पर अड़े हैं, जबकि सरकार बातचीत के जरिए समाधान निकाल इस आंदोलन को खत्म करना चाहती है। बता दें कि किसानों और सरकार के बीच समाधान के लिए अबतक 11 दौर की वार्ता हो चुकी है, जिसमें समाधान के नाम पर शून्य ही निकला है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!