यमुनानगर में पेड़ से टकराई कार, 1 युवकों की मौके पर मौत... 2 की हालत गंभीर

Edited By Isha, Updated: 14 Nov, 2025 10:08 AM

car collides with tree in yamunanagar 1 youth dies on the spot 2 others critic

हरियाणा के यमुनानगर में साढौरा के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सरावां गांव के तीनों युवक कार में सवार थे।

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में साढौरा के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सरावां गांव के तीनों युवक कार में सवार थे। घायलों को मुलाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 
  जानकारी के अनुसार तीनों युवक रात को कार में कहीं से लौट रहे थे। जैसे ही कार सादिकपुर के पास पहुंची, अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक अंदर फंस गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।


सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार को हटवाया और घटना स्थल का निरीक्षण किया। हादसे में कर्ण सिंह की मौत की खबर से सरावां गांव में शोक की लहर है। उधर, गंभीर रूप से घायल गुरविंदर और जसदीप की हालत को लेकर उनके परिजन चिंतित हैं। डाक्टरों के अनुसार दोनों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!