गोगामेड़ी की शोकसभा से हिमाचल जा रहे थे 5 लोग; डिवाइडर से टकराई कार और उड़ गए परखच्चे, 2 की मौत, 3 घायल

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 11 Dec, 2023 06:07 PM

car collides with divider and debris flies 2 died and 3 injured

शहर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। लघु सचिवालय के सामने एलिवेटेड हाईवे पर एक कार संदिग्ध परिस्थितियों में असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के पोल से जा टकराई...

पानीपत (सचिन शर्मा) : शहर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। लघु सचिवालय के सामने एलिवेटेड हाईवे पर एक कार संदिग्ध परिस्थितियों में असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई।

हादसे के बाद मौके पर नेशनल हाईवे की एंबुलेंस पहुंची। राहगीरों की मदद से कार में सवार सभी पांचों युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया। जिसके बाद सभी को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि 3 युवकों में से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि दो की हालत स्थिर है।

PunjabKesari

देवभूमि क्षेत्रीय संगठन मोर्चा के शिमला के जिला अध्यक्ष कल्याण ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में सुखदेव गोगामेड़ी की शोक सभा में शामिल होने के लिए गए थे, जहां से वह वापस लौट रहे थे। देर रात जैसे वह पानीपत कोर्ट के पास फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण कार पोल में जा टकराई।

जिसमें शिमला मंडल के अध्यक्ष कल्याण ठाकुर व समान सिंह की मौत हो गई। बाकी तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो को चंडीगढ़ व एक की हालत को गंभीर देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहीं हादसा किस कारण हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ।

दोनों ही मृतक जिला सिरमौर हिमाचल के रहने वाले थे। फिलहाल मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है, जिनका हिमाचल में ले जाकर वहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए सिटी थाना के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हादसा रविवार रात करीब 11 बजे की है। कार में हिमाचल के 5 युवक सवार थे, जोकि दिल्ली से हिमाचल वापस लौट रहे थे। जब वे पानीपत के एलिवेटेड हाईवे पर पहुंचे तो यहां संदिग्ध परिस्थितियों में कार चालक अपना संतुलन खो बैठा।

आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को नींद की झपकी आई होगी। जिस वजह कार डिवाइडर पर चढ़ गई और बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में 2 की मौत और 3 घायल हो गए। मृतकों के परिजनों से संपर्क कर लिया गया है। जिनके पानीपत आने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!