Edited By Manisha rana, Updated: 15 Dec, 2025 08:34 AM

करनाल में कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कार सवार लोग शादी समारोह से वापिस घर जा रहे थे।
करनाल : करनाल में कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कार सवार लोग शादी समारोह से वापिस घर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक करनाल में असंध रोड पर जलमाणा के नजदीक कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार सुबह करीब तीन बजे खेड़ी सरफली गांव के कुछ लोग कार में सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही फोर्ड फिगो कार करनाल-असंध रोड पर जलमाणा के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर असंध अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
वहीं चौकी प्रभारी सुलतान सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)