Edited By Mohammad Kumail, Updated: 29 Nov, 2023 07:35 PM

नेशनल हाईवे नंबर 19 पर गांव बामनीखेड़ा में कार की टक्कर से ऑटो सवार महिला की मौत हो गई, जबकि आठ सवारियां घायल हो गईं...
पलवल (रुस्तम जाखड़) : नेशनल हाईवे नंबर 19 पर गांव बामनीखेड़ा में कार की टक्कर से ऑटो सवार महिला की मौत हो गई, जबकि आठ सवारियां घायल हो गईं। हादसे का यह पूरा मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव भुलवाना का एक परिवार गांव की महिलाओं के साथ गांव अलाहपुर स्थित रिश्तेदारी में हुई मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए गया था। उन्होंने गांव बासंवा के रहने वाले युवक से ऑटो किराए पर लिया था। ऑटो में गांव की पहलादी, आरती, सुंदरी, पुष्पा, राजकुमारी, सर्वेश, लक्ष्मी मौजूद थी। बामनीखेड़ा के समीप तेज रफ्तार कार ने उनके ऑटो में साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनका ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार सभी सवारियां घायल हो गईं। टक्कर मारने वाला चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। वहीं ऑटो चालक भी डर की वजह से मौके से फरार हो गया।
टक्कर लगने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद राहगीरों ने उन्हें जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पहलादी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य की हालत गंभीर है। हादसे का यह पूरा मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर कार चालक गाड़ी को पीछे की तरफ लेकर जा रहा था तभी ऑटो और गाड़ी की टक्कर हो गई।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)