हरियाणा-पंजाब में पानी को लेकर तकरार, कांग्रेस MLA बोले- इस पर कड़ा स्टैंड ले CM, जल्द बुलाई जाए बैठक

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Apr, 2025 12:43 PM

conflict over water in haryana punjab

पंजाब-हरियाणा के बीच जल विवाद ने तूल पकड़ लिया है। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को मिलने वाले पानी में कटौती कर दी है।

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : पंजाब-हरियाणा के बीच जल विवाद ने तूल पकड़ लिया है। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को मिलने वाले पानी में कटौती कर दी है। इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के जल वितरण को लेकर दिए गए बयान पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने सीएम भगवंत मान के बयान को आश्चर्यजनक बताया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने पंजाब द्वारा पानी कटौती मामले पर कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी इस पर कड़ा स्टैंड ले। 

अशोक अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार को इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक जल्द बुलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने विफलताओं को छिपाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। अरोड़ा ने रोष जताते हुए कहा कि हमें पहले ही अपने हिस्से का पानी जैसे तैसे मिल रहा है, जबकि एसवाईएल का पानी तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अपना हक बरकरार रखने के लिए अगर पंजाब से आने वाले वाहनों का सड़क रास्ता भी बंद करना पड़े तो सरकार को ऐसा भी कर देना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!