Edited By Manisha rana, Updated: 30 Apr, 2025 02:05 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले में मारे गए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का कल 1 मई को जन्मदिन है।
करनाल: जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले में मारे गए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का कल 1 मई को जन्मदिन है। परिवार कल करनाल में विनय नरवाल की याद में ब्लड केम्प लगाएगा। विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने सरकार से अपने बेटे को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। करनाल में मीडिया से बातचीत में राजेश नरवाल ने अपने बेटे के जन्मदिन (1 मई) को यादगार बनाने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करने की घोषणा की। इस मुहिम में शामिल होने की अपील की।

पिता राजेश नरवाल ने कहा कि जो भी रक्तदान कर सकते हैं, देश के नाम और विनय की शहादत के लिए ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा ले। इससे अच्छा उसके जन्मदिन पर और क्या सेलिब्रेशन हो सकता है। शहीद का दर्जा मिलने के सवाल पर विनय के पिता ने कहा हर मां-बाप चाहता है सरकार इसके बारे में सोचे और काम करे। विनय का हक बनता है उसे मिलना चाहिए, अपने देश के नाम भी एक संदेश दिया कि आगे से इस तरह की घटनाएं न हो।
भगवान की मर्जी के आगे क्या चलता है- भावुक होकर बोलीं बहन
विनय नरवाल की बहन सृष्टि ने कहा मेरे भाई का कल जन्मदिन है। सब लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि कल ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचकर रक्तदान करें। जो लोग रक्तदान कर सकते हैं, वह इस रक्तदान शिविर में जरूर पहुंचे। सेक्टर-9 के महाराजा अग्रसेन भवन में यह ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा। सृष्टि ने भावुक होते हुए कहा कि हमने अपने भाई का जन्मदिन यहीं पर सेलिब्रेशन करना था, बहुत सारे ख्वाब थे, लेकिन भगवान की मर्जी के आगे क्या चलता है। मैं बहुत भावुक हूं, इसलिए मैं ज्यादा कुछ बोल नहीं सकती। नरवाल हमारे दिल में और आंखों के लिए शहीद ही है, बाकी सरकार को जो ठीक लगता है वह सरकार करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)