Rohtak Accident: झरोठ टोल प्लाजा करते ट्रैक्टर-ट्राली की कार में टक्कर, एसआई की मौत

Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Apr, 2025 12:27 PM

rohtak accident tractor trolley collides with car jharoth toll plaza si death

रोहतक रोड पर गांव झरोठ टोल प्लाजा के पास ट्रैक्टर-ट्राली और कार में टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार सवार एसआई की मौत हो गई। वह ड्यूटी से घर लौटते समय हादसे का शिकार हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें एसआई इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल...

डेस्कः रोहतक रोड पर गांव झरोठ टोल प्लाजा के पास ट्रैक्टर-ट्राली और कार में टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार सवार एसआई की मौत हो गई। वह ड्यूटी से घर लौटते समय हादसे का शिकार हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें एसआई इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर तैनात थे।

जानकारी के अनुसार झज्जर जिले के गांव पासौर हॉल झज्जर के सुभाष नगर निवासी एसआई रामनिवास (55) सोनीपत थाना सदर में ईआरवी पर तैनात थे। वीरवार देर रात ड्यूटी पूरी करने के बाद वह कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी गांव झरोठ टोल प्लाजा से आगे पहुंचे तो उनकी कार ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गई। 

इस टक्कर में रामनिवास बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें खरखौदा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

102/3

9.3

Delhi Capitals are 102 for 3 with 10.3 overs left

RR 10.97
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!