Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Aug, 2025 05:24 PM

झज्जर के बादली क्षेत्र के गांव पाहसौर बस स्टॉप के पास एक तेज रफ्तार कार ने प्राइवेट स्कूल बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार दो मासूम बच्चे घायल हो गए।
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर जिले के बादली क्षेत्र के गांव पाहसौर बस स्टॉप के पास एक तेज रफ्तार कार ने प्राइवेट स्कूल बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार दो मासूम बच्चे घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे हुई। जीडी गोयनका स्कूल, बहादुरगढ़ की बस खेड़ी जट्ट गांव की ओर से पाहसौर गांव की तरफ जा रही थी। बस में दो बच्चे सवार थे, जो खेड़ी जट और गोयला कला गांव के रहने वाले हैं। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बस को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ।
इस हादसे को लेकर थाना बादली के एसएचओ सुरेश हुड्डा ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है और मामले की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)