Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Apr, 2025 07:51 PM

हरियाणा को पानी देने से पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मना कर दिया है। इस मामले पर भगवंत मान ने कहा कि BBMB के जरिए केंद्र दबाव बना रहा। एक बूंद भी हमारे पास पानी फालतू नहीं है। हमने पहले ही आपके लिए पानी दे दिया। उन्होंने कहा कि मार्च में ही अपना पानी...
डेस्कः हरियाणा को पानी देने से पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मना कर दिया है। BBMB के जरिए पानी मांग रहा था। इस मामले पर भगवंत मान ने भाजपा और केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के पानी को लेकर एक और गंदी चाल चली जा रही है, हम इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।मान ने कहा कि BBMB के जरिए केंद्र दबाव बना रहा। एक बूंद भी हमारे पास पानी फालतू नहीं है। हमने पहले ही आपके लिए पानी दे दिया। उन्होंने कहा कि मार्च में ही अपना पानी खर्च चुके हैं।
पाकिस्तान जाने से रोके गए पानी को लेकर पंजाब के सीएम ने कहा कि पाक जाने से जो पानी रोका गया है, वो पानी हमें दे दो, हमारे डैम भर जाएंगे तो हम आगे यानी हरियाणा को पानी दे देंगे। उन्होंने कहा कि हम पंजाब किसानों को पानी के लिए परेशान नहीं कर सकते हैं, क्योंकि धान लगाने का सीजन आने वाला है। नहरी सिस्टम ठीक करने के बाद पानी हमारे लिए ही है। हम आगे पानी नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपना प्रबंध कर लें।
हरियाणा में पीने के पानी के गंभीर संकट
बता दें कि हरियाणा में पीने के पानी का गंभीर संकट है और अगले 8 दिनों के लिए मानवता के आधार पर हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी दिया जाए। पंजाब पहले ही पीने के पानी की किल्लत के चलते हरियाणा को 4000 क्यूसेक पानी दे रहा है। हरियाणा नदियों से अपने हिस्से के पानी का 103 प्रतिशत उपयोग कर चुका है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)