नए शिक्षा सत्र से 12वीं की कक्षा में ये खास फार्मूला होगा लागू, जानिए क्या है प्लान

Edited By Isha, Updated: 30 Apr, 2025 02:19 PM

special formula will be implemented in class 12th

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि नए शिक्षा सत्र से 12वीं की कक्षा में त्रिभाषा फार्मूला लागू किया जाएगा। छात्र अपनी पसंद के हिसाब से संस्कृत पंजाबी और उर्दू में से एक विषय का करेंगे चयन।

चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि नए शिक्षा सत्र से 12वीं की कक्षा में त्रिभाषा फार्मूला लागू किया जाएगा। छात्र अपनी पसंद के हिसाब से संस्कृत पंजाबी और उर्दू में से एक विषय का करेंगे चयन।इसके साथ ही परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक होने से रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।  परीक्षाओं में इनविजीलेटर की ड्यूटी सरकारी कर्मचारी की होगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र भी सरकारी स्कूलों में स्थापित किए जाएंगे।  इन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।शर्मा ने बताया कि 12वीं की परीक्षा नतीजे मई के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद दसवीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। दोनों परीक्षाओं में कुल 8 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल। नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड ने छठी से दसवीं तक की इतिहास की किताबों में बदलाव कर दिया है। अब छठी से दसवीं तक की इतिहास की किताबों में देश और हरियाणा का गौरव शामिल किया गया है।इसके अलावा बच्चों की इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!