लद्दाख में शहीद दादरी के जवान का देर रात हुआ अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Apr, 2025 03:24 PM

last rites of the dadri jawan were performed late at night

भारतीय वायुसेना के जवान नवीन श्योराण का देर रात गांव काकड़ौली हुकमी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। देर रात जैसे ही बलिदानी का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : भारतीय वायुसेना के जवान नवीन श्योराण का देर रात गांव काकड़ौली हुकमी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। देर रात जैसे ही बलिदानी का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाढ़डा कस्बा से लेकर गांव काकड़ौली तक बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान नवीन श्योराण अमर रहे के नारे लगाए गए। रास्ते में लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए व वायु सेना की टुकड़ी द्वारा उन्हें सलामी दी गई। सेना के अधिकारी ने मृतक के पिता सतीश को तिरंगा सौंपा। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी बलिदानी को श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesari

बता दें कि गांव काकड़ौली हुकमी निवासी भारतीय वायुसेना के जवान नवीन श्योराण वर्ष 2020 से एयरफोर्स में देश की सेवा कर रहे थे। नवीन का अगस्त में दिल्ली में तबादला होना था। इससे पहले यह हादसा हो गया। उनके पूरे गांव में शोक की लहर है। उसके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ स्थानीय प्रशासन और वायु सेना की टुकड़ी द्वारा पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। वहीं नवीन के भाई नितिन श्योराण ने शहीद को मुखाग्नि दी।

नवीन के पिता सतीश काकड़ौली हुकमी गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। मां अनीता आंगनबाड़ी वर्कर हैं। नवीन दो भाइयों में छोटे थे। उनके बड़े भाई नितिन श्योराण लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके दादा धर्म सिंह भी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हवलदार हैं। गांव के पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा, मा. जयदीप व देवराज ने बताया कि बलिदानी नवीन कुमार अप्रैल में ही 15 दिन पहले वह छुट्टी काटकर लद्दाख लौटे थे। लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान नदी पार करते समय नवीन शहीद हो गया। शहीद का दादा व अन्य परिजन भी आर्मी में रहकर देश सेवा कर चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लेह-लद्दाख में वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा के दादरी जिले के गांव काकड़ोली हुकमी नवीन श्योराण को अश्रुपूर्ण नमन किया। प्रभु से दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल स्वजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। वहीं बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर सहित अनेक राजनीतिक सहित विभिन्न संगठनों व आसपास के गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!