Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Apr, 2025 05:31 PM

खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के शिकोहपुर गांव में आज सुबह एक गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस घटना मेंं एक व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हो गई जबकि इस घटना की चपेट में मासूम झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के शिकोहपुर गांव में आज सुबह एक गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस घटना मेंं एक व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हो गई जबकि इस घटना की चपेट में मासूम झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही खेड़कीदौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिब, रेवाड़ी के कुंभावास का रहने वाला सुशील अपने परिवार के साथ शिकाेहपुर में शिब्बू के मकान में किराए पर रहता था। वह रात को अपने परिवार के साथ सो गया था। सुबह करीब 5 बजे वह उठा और अपने बच्चों को भी उठाया। उसे कमरे में गैस की महक आई तो उसने बच्चों को कमरे से बाहर भेजा। जांचने के लिए जैसे ही उसने लाइट जलाई वैसे ही कमरे में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। इस घटना में सुशील बुरी तरह से झुलस गया जिसकी मौत हो गई। वहीं, कमरे के पास मौजूद एक च्चा भी इसकी चपेट में आ गया जिसकी हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच अधिकारी की मानें तो शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।