Edited By Isha, Updated: 29 Apr, 2025 08:12 AM

झज्जर के गांव धारौली में अज्ञात कारणों के चलते एक मकान में आग लगने से एक युवती की मौत व उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए
झन्जर: झज्जर के गांव धारौली में अज्ञात कारणों के चलते एक मकान में आग लगने से एक युवती की मौत व उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया।
वहीं घायल महिला को उपचार के लिए रोहतक है। पी.जी. आई. में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार मृतक युवती की पहचान 23 वर्षीय हिमांशु उर्फ निधि पुत्री अजीत सिंह निवासी गांव धारौली जिला झज्जर के रूप में की गई है। रविवार की रात को अचानक घर में आग लगने से हिमांशु ऊर्फ निधि की आग में जलने से मौत हुई है जबकि बड़ी बहन कोमल घायल अविवाहित थी और एम. एससी पढ़ाई पूरी कर चुकी थी।
निधि की मां की करीब 20 साल पहले मौत हो चुकी है और पिता कई सालों से लापता है। निधि की बहन कोमल की शादी हो चुकी है लेकिन परिवार में कोई नहीं होने के कारण वह अपने बेटे के साथ अधिकतर समय धारौली गांव में निधि के साथ रहती थी। कोमल ने अपने बेटे को तो आग की चपेट में आने से तो बचा लिया लेकिन अपनी बहन हिमांशु ऊर्फ निधि को नहीं बचा पाई। झज्जर के साल्हावास थाने से आए जांच अधिकारी ए.एस.आई. संदीप कुमार ने जानकारी देते बताया कि रविवार की रात को सूचना मिली थी कि धारौली गांव के एक मकान में आग लगी है