Edited By Isha, Updated: 30 Apr, 2025 06:06 PM

अंबाला शहर में छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल शहर में मोती नगर में रहने वाला ये परिवार दोपहर के वक्त जब खाना खा रहा था उस वक्त घर की छत गिर गई
अंबाला(अमन) : अंबाला शहर में छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल शहर में मोती नगर में रहने वाला ये परिवार दोपहर के वक्त जब खाना खा रहा था उस वक्त घर की छत गिर गई। फिलहाल तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि सूचना मिली थी मोती नगर में छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद वे भी नागरिक अस्पताल पहुंचे इससे पहले मौके पर जाकर देखा तो घर बहुत पुराना था और घर की हालत भी ठीक नहीं थी।
जानकारी देते हुए पीएमओ रेणु ने बताया कि उनके पास शाम लगभग 4 बजे एक बच्चा और एक कपल आया जो पहले से ही मृत थे। फिलहाल तीनों के शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।