Edited By Isha, Updated: 20 Apr, 2025 05:15 PM

भिवानी-हांसी मार्ग पर आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब दो बजे तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा गाड़ी के चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी
भिवानी: भिवानी-हांसी मार्ग पर आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब दो बजे तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा गाड़ी के चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। इस हादसे में मृतक की पहचान रोशन पासवान के रूप में हुई है, जो बिहार का निवासी था और पिछले कई वर्षों से भिवानी की जगत कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर शादी समारोहों में खाना बनाने का काम करता था।
रोशन और उसके साथी शादी समारोह से काम खत्म करके घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी। दुर्घटना के बाद रोशन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अमित, सोनू और सूरज को भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया और शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि हादसा भिवानी-हांसी मार्ग स्थित एक निजी होटल के पास हुआ था। दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सभी लोग ऑटो में सवार थे और गाड़ी की टक्कर से यह हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।