Edited By Manisha rana, Updated: 25 Apr, 2025 01:16 PM

जुलाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-352 पर गोसाई खेड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई
जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-352 पर गोसाई खेड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे PGIMS रोहतक रेफर कर दिया। मौके पर पुलिस को एक युवक का मोबाइल भी मिला है जिसकी डिस्प्ले पर दो छोटे बच्चों का फोटो लगा हुआ है।
चौकी इंचार्ज धर्मवीर ने बताया कि उन्हें डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि गोसाई खेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ है जिसके चलते वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक बाइक सड़क पर पड़ी हुई है जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हुई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस द्वारा इस मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)