लूट की सूचना देने वाला ही निकला लुटेरा, कर्ज ज्यादा होने की वजह से रची थी झूठी साजिश, अब खुला राज

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Apr, 2025 03:58 PM

robbery accused arrested in sonipat

बीती 28 अप्रैल को पेट्रोल पंप कैशियर से 8 लाख रुपए की लूट के मामले में सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : बीती 28 अप्रैल को पेट्रोल पंप कैशियर से 8 लाख रुपए की लूट के मामले में सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विनोद सोनीपत का ही रहने वाला है। वहीं आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया कि कर्ज ज्यादा होने की वजह से उसने खुद ही लूट की झूठी साजिश रची थी। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

बता दें कि बीती 28 अप्रैल को सोनीपत नरेला रोड पर स्तिथ किरण पेट्रोल पंप पर कार्यरत कैशियर ने पुलिस को सूचना दी थी कि विनोद पेट्रोल पंप से 8 लाख रुपए कैश लेकर बैंक के लिए निकला तो उसके पीछे से सेंट्रो कार में सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसकी बाइक के सामने गाड़ी रोककर उस पर तेजधार हथियार से हमला किया और उससे आठ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर विनोद से गहन पूछताछ की तो मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ कि विनोद के ऊपर ज्यादा कर्ज हो गया था। जिसकी वजह से उसने खुद ही लूट की झूठी साजिश रची थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया है और विनोद से 3 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं।

वहीं एसीपी राजपाल ने बताया कि उन्हें 28 तारीख को लूट की सूचना मिली थी। पेट्रोल पंप कैशियर विनोद के साथ 8 लाख की हुई थी। जिसके बाद विनोद से पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि विनोद ने ही ज्यादा कर्ज होने के कारण लूट की झूठी साजिश रची थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

155/4

15.4

Punjab Kings

Chennai Super Kings are 155 for 4 with 4.2 overs left

RR 10.06
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!