Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Jan, 2025 05:30 PM
जाटल रोड पुल के नीचे एक कैंटर ने 2 साल के बच्चे को कुचल दिया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।
पानीपत (सचिन शर्मा): शहर में जाटल रोड पुल के नीचे एक कैंटर ने 2 साल के बच्चे को कुचल दिया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। लोगों की शिकायत पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जाटल रोड पुल के नीचे खेल रहा था बच्चा
जानकारी के अनुसार जाटल रोड पुल के नीचे एक बच्चा खेल रहा था, तभी एक कैंटर ने उसे कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने कैंटर को मौके पर ही पकड़ लिया था। गुस्से में उसमें तोड़फोड़ की गई। हालांकि कैंटर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
मृतक बच्चे की पहचान राहुल के रूप में हुई है। वह शास्त्री कॉलोनी में रहता था। बच्चे के पिता राजू ने बताया है कि रविवार दोपहर को उनका मंझला बेटा राहुल गली में खेलता हुआ जाटल पुल के नीचे चला गया। वहां उसे कैंटर ने रौंद दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे के शरीर पर पहिया छप गया था। हालांकि, लोगों ने कैंटर को मौके पर ही घेर लिया था, लेकिन मौका पाकर उसका ड्राइवर भाग गया। इसकी सूचना पुलिस को भी हमने दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, लोगों ने कैंटर तोड़ दिया था। पुलिस ने लोगों को शांत किया और कैंटर को कृष्णपुरा चौकी ले गई।
कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज: जांच अधिकारी
इस मामले को लेकर जांच अधिकारी संदीप ने कहा कि जाटल रोड पुल के नीचे एक कैंटर ने 2 साल के बच्चे को कुचल दिया, जिसकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है।