पलवल में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, नूंह का रहने वाला है आरोपी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 May, 2025 03:01 PM

cache of illegal weapons recovered in palwal accused is resident of nuh

पलवल सीआईए पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक युवक को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे़ गए आरोपी के पास से 10 देसी पिस्टल, 5 देसी कट्टे, 10 जिन्दा कारतूस और 12 मैगजीन बरामद की हैं।

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल सीआईए पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक युवक को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे़ गए आरोपी के पास से 10 देसी पिस्टल, 5 देसी कट्टे, 10 जिन्दा कारतूस और 12 मैगजीन बरामद की हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया की सीआईए के टीम ने केएमपी रोड पर मिंडकौला गांव के पास से एक युवक को शक के आधार पर ब्रेजा गाड़ी सहित काबू किया था। टीम की तलाशी के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। अवैध हथियारों में 10 देसी पिस्टल, 5 देसी कट्टे, 10 जिन्दा कारतूस और 12 मैगजीन शामिल है।

PunjabKesari

आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड 

डीएसपी ने बताया की युवक की पहचान इकलाश निवासी नूंह के रूप में हुई है, जो अवैध हथियारों की तस्करी का धंधा करता है। आरोपी पर अलग-अलग स्थानों पर 2 अन्य आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया की उक्त आरोपी इस अवैध हथियारों के जखीरे को महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश बॉर्डर से लेकर आया था और इसे हरियाणा और राजस्थान में सप्लाई करना था। उन्होंने बताया की अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। आरोपी से इनके सिंडीकेट के बारे में पूछताछ की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!