Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Dec, 2025 02:32 PM

फरीदाबाद के सेक्टर-58 क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने नंदी को बेरहमी से डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के सेक्टर-58 क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने नंदी को बेरहमी से डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में आरोपी बार-बार नंदी के सिर पर वार करता दिखाई देता है। वहां पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति उसे रोकने की कोशिश करते हुए ‘नंदी को मत मारो’ कहते हुए भी सुनाई देता है, लेकिन इसके बावजूद नंदी की मौके पर ही मौत हो जाती है।
मामले को लेकर गौसेवक सेवा दहिया ने कड़ी निंदा की है और प्रशासन से आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी रोष है और वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मोनू की शिकायत पर आरोपी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)