Edited By Manisha rana, Updated: 17 Dec, 2025 03:54 PM

पलवल शहर धान मिल निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई।
पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल शहर धान मिल निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। साथी ने बताया कि जब वो अपनी रिश्तेदारी में से वापिस लौट रहे थे तो हमारी बाइक के सामने अज्ञात युवकों ने हमारे साथ मारपीट की जिसमें सचिन की मौत हो गई जबकि उनको भी गंभीर चोटें आई है। फिलहाल मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
वारदात में घायल मौके के चश्मदीद अर्जुन ने बताया कि मंगलवार की देर रात को वह अपने साथी सचिन के साथ बुलंदशहर रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में शामिल होकर रात के समय वापिस अपने घर लौट रहे थे, जैसे ही वो अमरपुर गांव के पास पहुंचे तो हमारी बाइक के सामने एक ब्लैक कलर की गाड़ी आकर रुकी जिसमें 4 से 5 लोग सवार थे और हमें रोक लिया। मुझे एक तरफ खेतों में लेकर मेरे साथ रॉड से मारपीट की और मुझे पीट-पीट कर बेहोश कर दिया। जब काफी समय बाद मुझे होश आया तो मैंने बाइक के पास आकर देखा तो मेरा साथी मृत अवस्था में मिला।
वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि सचिन के 3 बच्चे हैं, जिनमें दो लड़की और एक अपाहिज लड़का है। फिलहाल घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। अब यह तो पुलिस जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा कि मृतक सचिन की मौत की असली वजह क्या है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)