Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Dec, 2025 03:54 PM

फरीदाबाद जिले के गांव सीकरी में एक 12वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।
फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले के गांव सीकरी में एक 12वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक नाबालिग छात्र अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर घूमने गया था, लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी मौत की सूचना परिवार को मिली। परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, सीकरी गांव निवासी हरीश का बेटा हिमांशु 12वीं कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार को उसके दोस्त अंशुल और समीर उसे घर से बाहर घुमाने के लिए ले गए थे। कुछ देर बाद हिमांशु के मोबाइल फोन से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि वह अचानक बेहोश हो गया है। घबराए पिता ने तुरंत दोस्तों से कहा कि वे उसे बादशाह खान अस्पताल लेकर जाएं।
दोस्तों पर हत्या का आरोप
जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई सोनू ने आरोप लगाया कि हिमांशु की मौत सामान्य नहीं है बल्कि उसके दोस्तों ने ही उसे मारा है। उनका कहना है कि जब हिमांशु घर से निकला था, तब वह पूरी तरह ठीक था। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही सेक्टर-58 थाना पुलिस अस्पताल पहुंची।
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)