Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 20 Nov, 2023 07:28 PM
भोंडसी बीपीएम (ब्रांच पोस्ट मास्टर) द्वारा पैंशन का पैसा खाते से निकालने व पोस्ट ऑफिस के खाता धारकों का पैसा खातों में जमा नहीं करने व बुजुर्ग व विधवा पैंशन के पैसे का गबन करने का मामला सामने आया है।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): भोंडसी बीपीएम (ब्रांच पोस्ट मास्टर) द्वारा पैंशन का पैसा खाते से निकालने व पोस्ट ऑफिस के खाता धारकों का पैसा खातों में जमा नहीं करने व बुजुर्ग व विधवा पैंशन के पैसे का गबन करने का मामला सामने आया है। ब्रांच पोस्ट मास्टर ने 15 नवंबर को 132 पैंशन धारकों के खाते का पैसा करीब छह लाख रुपए निकाल लिया। इस मामले में पोस्ट ऑफिस के सुपरीटेंडेंट रमेशचंद्र का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, रिठौज व बहल्पा गांव की समाज कल्याण विभाग की पैंशन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से वितरित की जाती है। गत 15 नवंबर को पोस्ट ऑफिस भोंडसी में कार्यरत बीपीएम सुहेल ने करीब 6 लाख रुपए पैंशनरों के खाते से निकाल लिया। इसके बाद पैसा बांटने की बजाय अपने घर ले गया। बताया जा रहा है कि यह पैसा करीब 132 पैंशनरों का था। हालांकि कुछ पैसा आरोपी ने डाक विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है। लेकिन डाक विभाग के अधिकारियों ने आरोपी बीपीएम के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। बीपीएम पर आरोप है कि वह खाता धारकों के पैसे को उनके खाते में जमा करने की बजाय उसका गबन भी करता था। डाक विभाग के सुपरीटेंडेंट रमेशचंद्र का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जांच करने के बाद कार्रवाई की जा रही है।