Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Sep, 2025 12:11 PM

यमुनानगर में यूरिया की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। गांव नगर में एक गोदाम पर बिना बिल के यूरिया खाद से भरा एक ट्रक खाली किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और तीन तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
यमुनानगर (परवेज खान) : उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसान जहाँ खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगकर मुश्किल से 4 से 5 कट्टे यूरिया हासिल कर पाते हैं, वहीं यमुनानगर में यूरिया की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। यहाँ रोज़ाना अवैध रूप से खाद से भरे ट्रक गोदामों पर उतारे जाते हैं और फिर सुबह-सुबह यह यूरिया प्लाईवुड फैक्ट्रियों में भेज दिया जाता है।
हाल ही में जठलाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि गांव नगर में एक गोदाम पर बिना बिल के यूरिया खाद से भरा एक ट्रक खाली किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और तीन तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से यूरिया से भरा ट्रक भी जब्त किया गया।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक खाद सप्लायर, गोदाम मालिक और ट्रक चालक शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और कृषि विभाग को भी तुरंत सूचना दी गई। कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर खाद के सैंपल लिए और लिखित में पुलिस को शिकायत सौंपी।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह अवैध यूरिया कहां से लाया गया था और आरोपी कब से इस गैरकानूनी धंधे में संलिप्त हैं। जानकारी के अनुसार, यमुनानगर में बड़े स्तर पर यूरिया खाद की कालाबाजारी हो रही है। प्लाईवुड फैक्ट्रियों में इसी यूरिया का प्रयोग ग्लू बनाने में किया जाता है, जिससे फैक्ट्री संचालकों को कम लागत में सामग्री मिलती है। यही कारण है कि यमुनानगर में यूरिया की अवैध मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)