Rohtak Accident: कार को ट्रक ने मारी टक्कर, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन की मौत, सीएम सैनी ने जताया शोक

Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Mar, 2025 08:53 PM

bjp mati kala board chairman dies in road accident in rohtak

हिसार के गोहाना-महम रोड पर गांव बैसी में पेट्रोल पंप के पास कार की टक्कर बजरी से भरे ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल की मौत हो गई है।

डेस्कः गोहाना-महम रोड पर गांव बैसी में पेट्रोल पंप के पास कार की टक्कर बजरी से भरे ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल की मौत हो गई है। टक्कर के बाद गाड़ी खेत में जा गिरी। हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार वह मालवाल गोहाना से महम की तरफ आ रहे थे। वह गाड़ी में अकेले थे। वहीं, ये हादसा शनिवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे रोहतक के लाखनमाजरा में हुआ। हादसे को देख आसपास के लोग मौके पहुंचे और मालवाल को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए रोहतक पीजीआई लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मंत्री रणबीर सिंह गंगवा PGI पहुंच गए हैं।

BJP के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष तरूण जैन ने बताया कि उनकी ईश्वर मालवाल से सुबह 11 बजे बात हुई थी। वह उस समय भिवानी में थे। इसके बाद वह लाखनमाजरा वाले रूट पर कैसे पहुंचे, इसकी जानकारी उनको नहीं है। 

 

मालवाल के निधन पर सीएम सैनी ने शोक जताया

वहीं, हरियाणा के CM नायब सैनी ने ईश्वर मालवाल के निधन पर शोक जताया है। सीएम सैनी ने X पर पोस्ट कर लिखा कि हरियाणा माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ईश्वर सिंह मालवाल जी के रोहतक के लाखन माजरा के पास सड़क हादसे में निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उनका निधन प्रदेश राजनीति एवं पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!