Edited By Isha, Updated: 15 Apr, 2022 01:50 PM
भारतीय किसान यूनियन चढूनी द्वारा केंद्र सरकार की एजेंसियों की केसो को वापिस करवाने को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। चिट्टी के माध्यम से केंद्र सरकार व आंदोलंकारियों के
नई दिल्ली(कमल कांसल): भारतीय किसान यूनियन चढूनी द्वारा केंद्र सरकार की एजेंसियों की केसो को वापिस करवाने को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। चिट्टी के माध्यम से केंद्र सरकार व आंदोलंकारियों के बीच हुए लिखित समझोते के अनुसार बिन्दु नंबर 2 व 2 A को अभी तक लागू नहीं किया गया।
पत्र में कहा गया है कि सभी प्रकार के केस को आंदोलन से सबन्धित सभी केस तत्काल प्रभाव से वापिस लेने की सहमति बनी थी परंतु अभी तक केंद्र सरकार की तरफ कोई आदेश जारी नही किए गए है। इस कारण रेलवे पुलिस व अन्य एजन्सिया द्वारा किसानो को प्रताड़ित कर रही है। यूनियन द्वारा मांग की गई है कि केंद्र सरकार के बीच हुए सभी बिंदुओ पूर्णतया लागू करवाने का कष्ट करे ताकि सरकार के प्रति जनता का विश्वास कायम रहे ।