Edited By Manisha rana, Updated: 05 Feb, 2025 10:02 AM
हरियाणा में मौसम (Haryana Weather) में बदलाव देखने को मिल रहा है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में मौसम (Haryana Weather) में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे ठंडी हवाएं चलने लगीं। हालांकि दिन के समय धूप खिलने से अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भी कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain in haryana) होने की संभावना जताई गई है।
बताया जा रहा है कि बीते दिन यानि मंगलवार को झज्जर रोहतक, चरखी दादरी, जींद, कैथल और पानीपत समेत छह जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार पांच फरवरी तक प्रदेश में मौसम बदलता रहेगा।
हल्की बारिश फसलों के लिए फायदेमंद
बता दें कि हरियाणा में अगले कुछ दिनों में भी कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain in haryana) हो सकती है। इस बारिश के कारण दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। हल्की बारिश फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
वहीं रोहतक में मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे ठंडक बढ़ गई। दिनभर बादल छाए रहे, हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में आसमान साफ रहने की संभावना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)