बरगाड़ी बेअदबी मामला:  सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, बढ़ेंगी गुरमीत राम रहीम को मुश्किल

Edited By Isha, Updated: 04 Feb, 2025 12:18 PM

bargari sacrilege case dera sacha sauda ram rahim hearing supreme court

राम रहीम से जुड़े बेअदबी मामले को लेकर आज यानी 3 फरवरी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। लेकिन अभी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से राम रहीम को कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने पंजाब सरकार

सिरसा:  राम रहीम से जुड़े बेअदबी मामले को लेकर आज यानी 3 फरवरी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। लेकिन अभी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से राम रहीम को कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने पंजाब सरकार को इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है। इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी। इसके अलावा बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी के आरोप में तीन मामलों में राम रहीम के खिलाफ निचली अदालत में चल रहा ट्रायल जारी रहेगा

 
जानकारी के मुताबिक,आज सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई और के विनोद चंद्रन की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की है। दरअसल पिछले साल 2024 मार्च में  पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी से जुड़े मामलों में निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी गई थी।

इस आदेश को पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई थी और राम रहीम को नोटिस भी जारी किया गया था। जिसके बाद आज पंजाब सरकार ने राम रहीम के जवाब के लिए सुप्रीम कोर्ट से 3 हफ्ते की समय की मांग की है। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 18 मार्च को करेगा।


क्या है पूरा मामला ?
दरअसल जून 2015 में  फरीदकोट के बुर्ज जवाहर सिंह वाला और बरगाड़ी में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की गई थी। इस मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस की तरफ SIT का गठन किया था। जांच के वक्त SIT ने पाया था कि इस मामले में गुरमीत राम रहीम को मुख्य आरोपी के तौर पर पाया गया था। राम रहीम के अलावा इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ तीन केस दर्ज किए गए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तीनों मामलों को चंडीगढ़ जिला कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया था।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!