Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Feb, 2025 06:05 PM
हरियाणा में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय से इंस्पेक्टर राजीव कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी अधिकारी ने खराब गेहूं के कट्टे बदलवाने के लिए डिपो होल्डर से रिश्वत मांगी थी।
करनाल : करनाल के कुंजपुरा में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय से इंस्पेक्टर राजीव कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी अधिकारी ने खराब गेहूं के कट्टे बदलवाने के लिए डिपो होल्डर से रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने ACB को शिकायत कर दी। जिसके बाद आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
शिकायत देने वाले विकास कुमार ने में बताया कि हमारे डिपो पर गेहूं खराब आई थी। जिसकी जानकारी मैंने गेंहू की खराब सप्लाई के बारे मैने इंस्पेक्टर राजीव दी। तब मैंने उससे कहा कि जितने कट्टे खराब हैं उनको बदलना होगा और बाकि मैं जो ठीक हैं उनको बांट दिया जाएगा।
विकास ने बताया कि राजीव ने कट्टे बदलवाने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 5 हजार रुपए पहले दे दिए थे और बाकी पैसे देने के लिए आज में कुंजपुरा खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय में देने के लिए आया था। जैसे ही इंस्पेक्टर ने रिश्वत के पैसे पकड़े, तो प्लान के हिसाब से तुरंत ACB ने इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। यह इंस्पेक्टर 15 दिन पहले ही कुंजपुरा में आया है।
बता दें कि, इसी कार्यालय से 2 जनवरी को ACB दो अधिकारियों व रिटायर सेवादार को गिरफ्तार किया था। ये आरोपी भी अभी जेल में बंद है। इन पकड़े जाने के बाद ही आरोपी इंस्पेक्टर राजीव कुमार को यहां पर तैनात किया गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)